हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,एक रिपोर्ट के अनुसार ,श्रीलंका में कट्टरपंथी बौद्ध भिक्षु गालागोडाटे ज्ञानसारा को इस्लाम धर्म का अपमान करने और धार्मिक नफ़रत फैलाने के आरोप में नौ महीने की जेल की सज़ा सुनाई गई है।
राजपक्षे सरकार के ढहने के बाद बौद्ध भिक्षु ज्ञानसारा के विरोधी सक्रिय हो गए और उन पर गत वर्ष आरोप मढ़ा गया कि वे मुस्लिमों के विरुद्ध भाषण देते रहे हैं उस मामले में भी अदालत ने उन्हें 4 साल कैद की सज़ा दी थी। लेकिन उस मामले में उनकी ज़मानत अपील स्वीकार कर ली गई थी।
इतना ही नहीं बौद्ध संत इस्लाम का अपमान करने का आरोप है और कहा गया है कि वे समाज में तनाव पैदा कर रहे थे।
दो दिन पहले अदालत ने 2016 के एक मामले में बौद्ध संत गालागोदाते ज्ञानसारा को इस्लाम की तौहीन करने और पांथिक वैमनस्यता फैलाने का दोषी ठहराते हुए नौ महीने की कैद की सज़ा सुनाई है इतना ही नहीं उस बौद्ध संत पर 1500 श्रीलंकाई रुपए का जुर्माना भी जड़ा गया जुर्माना न भरने पर सजा एक और महीने बढ़ जाएगी।
दरअसल भंते ज्ञानसारा श्रीलंका में कट्टर मजहबी और मुस्लिमों के विरोध में खुलकर खड़े होते हैं इसलिए उन पर ‘साम्प्रदायिक तनाव’ फैलाने के आरोप हैं।
साल 2019 में भंते ज्ञानसारा को धमकाने और अदालत की अवमानना करने का दोषी ठहराया गया था लेकिन उस सजा में उन्हें राष्ट्रपति से क्षमा मिली गई थी। लेकिन कोलंबो के मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस बार उन्हें 9 महीने जेल में कैद रखने की सज़ा सुना दी।
आपकी टिप्पणी